1. Gwalior News: डबरा तहसील के शासकीय पशु चिकित्सालय में ताला, प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
  2. Gwalior News: ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास: छात्र गिरफ्तार, निष्पक्ष जांच की मांग
  3. Gwalior News: तीन तलाक का मामला, पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
  4. Gwalior in the history of Indian cricket: श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच
  5. Gwalior News: मुरैना के बदमाश को ग्वालियर में लगी गोली, क्या है पूरी साजिश ?
  6. RG कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप-मर्डर के बाद पूरे देश में आक्रोश, 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
  7. Today Gwalior News: ग्वालियर में जालसाज कथावाचक का भंडाफोड़: केंद्रीय मंत्री का फर्जी PA बनकर कराता था अफसरो का तबादला
  8. Today Gwalior News अवैध रूप से बेची जा रही 28 किलोग्राम मछली जब्त
  9. Bangladesh में अंतरिम सरकार का गठन: नई चुनौतियाँ और संवैधानिक संकट आए सामने
  10. Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
news-details

ग्वालियर मे स्कोर्पिओ में हथियारों की तश्करी | हथियारों तश्करो पर पुलिस का बड़ा छापा

ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने हथियारों की खेप ले जा रहे स्कॉर्पियो सवार हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर से 32 एमएम की पिस्टल सहित 6 पिस्टल, जिंदा राउंड और स्कॉर्पियो बरामद की गई है। पकड़ा गया हथियार तस्कर इनामी बदमाश है और उसके खिलाफ डबरा थाने में एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।
लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक कार सवार हथियार तस्कर हथियारों की खेप लेकर ग्वालियर से डबरा की ओर गुजरने की तैयारी में है। इसी सूचना पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच और डबरा थाना पुलिस को वाहनों की चैकिंग करने अरु हाइवे पर तैनात किया गया था। देर रात पुलिस को ग्वालियर की ओर से एक स्कॉर्पियो आती दिखी। जिसको रोककर ने वाहन चालक की तलाशी ली तो उसकी कमर खुर्सी एक 32 एमएम की ऑटोमैटिक पिस्टल और उसकी मैगजीन में 32 एमएम के दो जिंदा राउंड मिले। इसके बाद पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें एक कपड़े के थैले में 5 पिस्टल रखी हुई मिली। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना सत्येंद्र रावत निवासी स्यावरी हाल निवास डबरा बताया। पुलिस की पूछताछ में सत्येंद्र ने बताया की वह निमाड़ - पंजाब से 25 हजार रुपए की पिस्टल खरीदकर लाता था और ग्वालियर अंचल में 1 से डेढ़ लाख रुपए तक में बेचता था। पुलिस आरोपी सत्येंद्र रावत से 32एमएम की ऑटोमैटिक पिस्टल सहित 6 पिस्टल, 2 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। पुलिस ने जब पकड़े गए हथियार तस्कर का रिकॉर्ड खंगाला, तो इनामी बदमाश निकला। उसकी गिरफ्तारी पर ग्वालियर पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी एक हत्या के प्रयास के मामले में डबरा थाना क्षेत्र का फरार बदमाश बताया गया है। आरोपी डबरा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उसके नाम डबरा थाने में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातें दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए हथियार तस्कर से बरामद 32 एमएम की ऑटोमैटिक पिस्टल उसी ब्रांड का हथियार है, जिससे संभवत सिद्धू मुसेवाला और अतीक अहमद की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। हालांकि इस पर पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।